समस्तीपुरःजिले के अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन लूट और हत्या के मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामले में एक सीएसपी संचालक की लूटके दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई. अपराधी सीएसपी संचालक के पास से एक लाख रुपये लूटकर फरार गए.
ये भी पढ़ेंः समस्तीपुर: ताजपुर एसबीआई से दिनदहाड़े हथियार के बल पर 8 लाख रुपए की लूट
दरअसल, पूरा मामला मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र के सिवेसिंगपुर के पास का है. सिवेसिंगपुर गांव के रहने वाले प्रशांत कुमार उर्फ सोमनाथ चौधरी बुधवार को अपने चाचा सुनील कुमार चौधरी के साथ पास के एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र जा रहे थे. उसी दौरान बाइक सवार अपाधी उनसे पैसे छीनने लगे. प्रशांत ने इसका विरोध किया तो अपराधियों ने उसपर गोली चला दी. जिससे उसकी मौत हो गई और अपराधी पैसे लेकर फरार हो गए.
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए इलाके का सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश का माहौल है.