पटना: जिले के मसौढ़ी अंतर्गत तारेगना डीह गांव में विनोद ठाकुर के घर उनकी बेटी की शादी की तैयारी जोरों पर थी. 14 मई को होनी वाली शादी को लेकर पूरा घर उत्सव में डूबा था. शुक्रवार को अचान एक कॉल आते है और खुशी का माहौल गमगीनहो जाता है.
ये भी पढ़ेंः सारण: सड़क हादसे में सीआरपीएफ जवान की मौत, सरयू घाट पर किया गय अंतिम संस्कार
दरअसल, विनोद ठाकुर के पुत्र मंटू उर्फ रंजीत ठाकुर बनारस के पहाड़िया में सीआरपीएफ बटालियन में तैनात थे. बहन की शादी में शामिल होने के लिए छुट्टी के लेकर घर आ रहे थे. उसी दौरान सकलडीहा रेलवे स्टेशन के पास दिल्ली-मालदा टाउन एक्सप्रेस से गिरने से उनकी मौत हो गई. जेब में पड़ी आईडी कार्ड से उनकी पहचान की गई.
शनिवार को उनका पार्थिव शरीर तारेगना स्थित उनके गांव पहुंचा. जिसके बाद परिवार वाले दहाड़ मारकर रोने लगा. अंतिम दर्शन के बाद पटना के गुलबी घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया.