बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पेशी के लिए कोर्ट जाने के दौरान हथकड़ी सरका कर चोर फरार, 4 घंटे बाद नाले से गिरफ्तार - एसडीपीओ पुष्कर कुमार

पुलिस कस्टडी में कोर्ट जाने के क्रम में एक अपराधी हथकड़ी सरका कर फरार हो गया. पुलिस ने 4 घंटे बाद उसे नाला से पुनः गिरफ्तार किया.

araria
araria

By

Published : May 19, 2021, 8:01 PM IST

अररिया: पुलिस कस्टडी में नगर थाना से कोर्ट जा रहा चोर हथकड़ी सरकाकर फरार हो गया. हालांकि पुलिस ने 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद उसे नाले से गिरफ्तार किया है. न्यायालय में पेशी के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.

ये भी पढ़ेंः झारखंड से कार चुराकर भाग रहे बदमाशों ने 5 लोगों को कुचला, 1 युवती की मौत

दरअसल, खरैया बस्ती निवासी शहंशाह को बाइक चोरी के मामले में गिरफ्तार किया गया था. बुधवार को पुलिस कस्टडी पेशी के लिए कोर्ट ले जाया जा रहा था. उसी दौरान चोर हाथ से हथकड़ी सरकाकर फरार गया.

नाले में अपराधी की खोजबीन करते पुलिसवाले

पुलिस ने उसे खदेड़ा तो वह शहर के चांदनी चौक से बाबा जी की कुटिया तक बने मास्टर नाला में घुस गया. उसके बाद पुलिस जेसीबी की मदद से जगह-जगह से नाले का ढक्कन हटाकर उसकी तलाश करने लगी. नाला सुखा होने की वजह से उसके पैर के निशान के आधार पर उसे पकड़ा गया.

एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया ‘जैसे ही अपराधी के पुलिस कस्टडी से फरार होने की सूचना मिली. पूरा महकमा उसे ढूंढने में लग गया. 4 घंटे बाद नाले से उसे पुनः गिरफ्तार किया गया. फिर न्यायालय में पेश किया गया. जहां से न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.’

ABOUT THE AUTHOR

...view details