पटना(मसौढ़ी): जिले में कोरोना का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. मसौढ़ी अनुमंडल क्षेत्र में सोमवार को कोरोना 82 नए मामले सामने आए हैं. जिसके साथ ही यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 484 हो गई.
ये भी पढ़ेंः कोरोना संक्रमित दंपति की मौत, बेटे ने छूने से किया इंकार
नए मामले में मसौढ़ी के 9, धनरूआ के 21 और पुनपुन के 48 मरीज शामिल हैं. संक्रमितों में जिनकी हालत ज्यादा खराब है, उन्हें आइसोलेशन सेंटर और शेष को कोरोना किट देकर होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है. ये जरूरत पड़ने पर फोन पर डॉक्टर से संपर्क कर सकते हैं.
बता दें कि पटना सहित पूरे प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है. बिहार में रोजाना 10 हजार से अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं. भारी संख्या में लोगों की जान भी जा रही है. सरकार और प्रशासन लोगों से कोविड गाइडलाइन का पालन करने की अपील कर रहे हैं.