बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: कोरोना के 63 नए मामले आए सामने, 4 मरीजों ने गंवाई जान

जिले में रविवार को कोरोना के 63 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं, कोविड केयर सेंटर में इलाज के क्रम में 4 मरीजों की मौत भी हुई है.

motihari
motihari

By

Published : May 23, 2021, 10:16 PM IST

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिले में लगातार दूसरे दिन कोरोना संक्रमण के नए मामले एक सौ के नीचे रहे. जिले में रविवार को कोरोना के 63 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं, कोविड केयर सेंटर में इलाज के क्रम में 4 मरीजों की मौत हो गई.

ये भी पढ़ेंः बिहार में 10 दिन के लिए और बढ़ सकता है लॉकडाउन, आईएमए ने भी उठाई मांग

जिला में रविवार को होम आइसोलेशन में रहने वाले 195 मरीज और आइसोलेशन वार्ड में भर्ती 12 संक्रमित सहित 207 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो हुए. अप्रैल से अभी तक 9,111 संक्रमित मरीज मिले हैं. जिसमें से 7,379 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं.

एक्टिव मरीजों की संख्या 990
फिलहाल 255 संक्रमित मरीज आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं और 720 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. जबकि 15 मरीजों को रेफर किया गया है. जिले में फिलहाल 990 एक्टिव मरीज हैं. कोरोना की दूसरी लहर के बाद अभी तक कुल 235 मरीजों की मौत हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details