जमुईः जिले के गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत कोल्हुआ पंचायत के धोबघट गांव में 8 से 14 अप्रैल तक श्रीमद्भावत कथा का पाठ हुआ था. जिसके बाद से यहां कोरोना विस्फोटहो गया.
ये भी पढ़ेंः इन ब्लड ग्रुप के लोगों को कोरोना संक्रमण का खतरा सबसे ज्यादा, जानिए वजह
जमुईः जिले के गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत कोल्हुआ पंचायत के धोबघट गांव में 8 से 14 अप्रैल तक श्रीमद्भावत कथा का पाठ हुआ था. जिसके बाद से यहां कोरोना विस्फोटहो गया.
ये भी पढ़ेंः इन ब्लड ग्रुप के लोगों को कोरोना संक्रमण का खतरा सबसे ज्यादा, जानिए वजह
13 मई को आई रिपोर्ट के अनुसार 46 नए लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. पिछले 7 दिनों में 2 संक्रमितों की मौत हो चुकी है.
जानकारी के अनुसार 6 अप्रैल को एक युवक भोपाल से गांव आया था. दो-तीन दिनों के बाद उसी उसे सर्दी-खांसी शुरू हुई. कोरोना जांच के लिए सैंपल दिया, लेकिन पॉजिटिव रिपोर्ट आने से पहले कई लोगों के संपर्क में आ चुका था.
इसी बीच 8 से 14 अप्रैल के बीच गांव के ही काली मंदिर में छह दिन तक श्रीमद्भावत कथा का पाठ हुआ. इसमें रांची और अयोध्या से आए कथावाचक पॉजिटिव पाए गए थे. इसके बाद से गांव में कोरोना का कहर टूट पड़ा है.