बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: 291 नए लोगों में कोरोना की पुष्टि, 6 की गई जान

शुक्रवार को कोरोना के 291 नए मरीज मिले हैं. जिसके साथ ही एक्टिव मरीजों की संख्या 2,210 हो गई. 6 कोरोना संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं, 246 मरीज इलाज के बाद स्वस्थ भी हुए हैं.

MOTIHARI
MOTIHARI

By

Published : May 7, 2021, 10:16 PM IST

मोतिहारी:पूर्वी चंपारण जिले में कोरोना की रफ्तार बढ़ती जा रही है. जिले में शुक्रवार को 3,313 सैंपलों की जांच में 291 संक्रमित मिले हैं. जिसके साथ ही अप्रैल माह से अभी तक संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 5,195 हो गई.

ये भी पढ़ेंः बेगूसराय सदर अस्पताल में फर्श पर मरीज का इलाज, सच्चाई जान आप भी करेंगे डॉक्टर को सलाम

वहीं, कोविड केयर सेंटर में इलाज के क्रम में 6 मरीजों की मौत हो गई. कोरोना की दूसरी लहर के बाद अभी तक कुल 63 मरीज जान गवा चुके हैं. शुक्रवार को होम आइसोलेशन में रह रहे 231 और आइसोलेशन वार्ड में भर्ती 15 संक्रमित सहित 246 मरीज पूरी तरह स्वस्थ भी हुए हैं. अप्रैल से अभी तक कुल 3,091 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं.

शुक्रवार को कोरोना के 291 नए संक्रमित मिलने के साथ ही एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 2,210 हो गई. जिसमें 272 मरीजों का इलाज आइसोलेशन वार्ड और 1923 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. जबकि 15 मरीजों को हायर सेंटर रेफर किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details