बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छपरा जेल में शुरू हुआ टीकाकरण, 45+ को दिया जा रहा कोविड वैक्सीन - vaccination in Chapra

छपरा मंडल कारा में 45 साल से ऊपर के कैदियों को कोविड-19 का पहले डोज दिया जा रहा है. इसके तहत करीब 500 लाभार्थियों को टीका पड़ना है. जिन कैदियों के पास आधार कार्ड नहीं है, उनका जेल आईडी के आधार पर टीकाकरण किया जा रहा है.

छपरा
छपरा

By

Published : May 7, 2021, 3:39 PM IST

छपरा:जिले में कोरोना संक्रमणके रोकथाम के लिए प्रशासन की ओर से तमाम उपाय किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में जेल में बंद कैदियों की सुरक्षा को ध्यान नें रखते हुए यहां भी टीकाकरण की शुरुआत की गई है.

ये भी पढ़ेंः लॉकडाउन के कारण बेहाल हुए दिहाड़ी मजदूर, काम के बदले मिलता है पुलिस का डंडा

छपरा मंडल कारा में 45 वर्ष या उससे अधिक उम्र वाले कैदियों को कोविड-19 वैक्सीन का पहला डोज दिया गया. टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम को प्रतिनियुक्त किया गया है. जेल के अंदर ही टीकाकरण केंद्र बनाया गया है. जहां कैदियों की टीका दिया जा रहा है.

जिलाधिकारी डॉ. नीलेश रामचंद्र देवरे ने कहा 'स्वास्थ विभाग और जिला प्रशासन के समन्वय से बंदियों के स्वास्थ्य जांच के बाद उन्हें टीका दिया जा रहा है. कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए यह कदम उठाया गया है'.

बता दें कि छपरा जेल में 45 वर्ष या उससे अधिक उम्र के करीब 500 लाभार्थी हैं, जिनको कोविड-19 का टीका दिया जायेगा. जिन कैदियों के पास आधार कार्ड नहीं है, उनका जेल आईडी के आधार पर टीकाकरण किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details