नवादा: हिसुआ के रहने वाले एक युवक कीसांस लेने में परेशानी के बाद मौत हो गई. उसे कुछ दिन पहले बुखार व खांसी की शिकायत थी. दवाई लेने के बाद ठीक हो गया था. सोमवार की शाम अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. बड़ी बात यह है कोरोना की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई थी.
ये भी पढ़ेंः CM नीतीश से बोले तेजस्वी यादव- बिहार में तबाही का मंजर दिख रहा है, अब तो अप्रोच बदलिये
मो. इमरान खान का ऑक्सीजन लेवल समान्य से नीचे जा रहा था. जिसके बाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां कोविड टेस्ट में रिपोर्ट निगेटिव आई. उसके बाद सामान्य वार्ड में उसका इलाज शुरू हुआ. लेकिन सांस लेने में परेशानी बरकरार रहा.
डॉक्टरों ने आईसीयू में भर्ती कराने की सलाह दी. जिसके बाद परिजन उसे लेकर बेगूसराय के लिए निकले. लेकिन बरबिघा के पास युवक ने दम तोड़ दिया. मौत की खबर घर पहुंचते ही कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.