कैमूर: बिहार में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. जिले में संक्रमितों की संख्या 205 है. हालांकि 155 ठीक भी हो चुके है. इस बीच गया के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोरोना संक्रमित महिला की मौत हो गयी है. 55 वर्षीया महिला को कैमूर से 30 जून को गया के अस्पताल में भर्ती किया गया था.
कैमूर की कोरोना पॉजिटिव महिला की गया में इलाज के दौरान - कैमूर में कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत
कैमूर की रहने वाली महिला की गया के अस्पताल में कोरोना संक्रमण से मौत हो गई. महिला को 30 जून को सांस लेने में तकलीफ होने के बाद गया के अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
सांस लेने में थी तकलीफ
महिला को सांस लेने में तकलीफ थी और ऑक्सीजन लेवल कम होने के कारण कैमूर से लाकर गया में भर्ती किया गया था. रिपोर्ट की मानें तो महिला को लेवल-3 में भर्ती किया गया था. महिला की रिपोर्ट ट्रू नेट मशीन और पटना दोनों जगहों से पॉजिटिव पायी गयी थी. फिलहाल महिला के शव को नियमानुसार परिजनों को सौंप दिया गया है.
सभी लोगों की जांच
बता दें कोरोना की चपेट मे भभुआ के पूर्व विधायक, रामगढ़ के सरकारी डॉक्टर सहित कलेक्ट्रेट परिसर के कर्मी भी आ चुके हैं. जिनकी ट्रैवेल हिस्ट्री खंगाल कर संपर्क में आये सभी लोगों की जांच की जा रही है. दूसरी तरफ अनलॉक 2.0 में प्रशासन ने मास्क नहीं पहनने वालों के खिलाफ अभियान के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है.