बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररियाः नई गाइडलाइन को लेकर प्रशासन सख्त, लोगों से सहयोग करने की अपील - corona in Araria

कोरोना की नई गाइडलाइन के अनुसार गुरुवार से शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक 12 घंटे प्रदेश में नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा और दुकानें शाम 4 बजे तक ही खुली रहेंगी.

अररिया
अररिया

By

Published : Apr 29, 2021, 5:38 PM IST

अररियाःकोरोना वायरस के तेज रफ्तार को देखते हुए गृह विभाग ने गुरुवार से नई गाइडलाइन लागू किया है. इसके तहत शाम 4 बजे के बाद दुकानें खुली नहीं रहेंगी और शाम 6 से सुबह 6 बजे तक 12 घंटे नाइट कर्फ्यू रहेगा.

ये भी पढ़ेंः भारत ने बनाए विश्व में नए रिकॉर्ड, 24 घंटे में 3.79 लाख से ज्यादा कोरोना संक्रमित

जिला दंडाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच ने 29 अप्रैल से 15 मई तक दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 का प्रयोग कर कई आदेश पारित किए हैं. इसके तहत एक जगह पर 4 से अधिक लोग जमा नहीं हो सकेंगे. कोरोना गाइडलाइन को लागू कराने के लिए पुलिस लगातार बाजार में गश्ती कर रही है और माइकिंग के माध्यम से लोगों से सहयोग की अपील कर रही है.

बता दें कि अररिया सहित पूरे प्रदेश में कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है. बिहार में रोजोना करीब 13 हजार नए मामले सामने आ रहे हैं. वहीं, कई संक्रमितों की मौत भी रही है. ऐसे में प्रशासन कोविड गाइडलाइन को सख्ती से लागू करने में लगा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details