बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन: घूम-घूमकर बेचने का था आदेश, लेकिन सड़क पर सजा दी दुकान - Lockdown violation in Kaimur

सब्जी और फल वाले नगर परिषद प्रशासन के आदेश को धता बताकर सड़क पर दुकान सजा रहे हैं. जहां खरीदारों की भीड़ जमा हो रही है. प्रशासन ने उन्हें घूम-घूमकर बेचने का आदेश दिया था.

कैमूर
कैमूर

By

Published : May 13, 2021, 4:00 PM IST

कैमूरः बाजार में भीड़ की स्थिति उत्पन्न नहीं हो, इसके लिए नगर परिषद प्रशासन सब्जी और फल वालों को घूम-घूम कर बेचने का आदेश दिया है. लेकिन कुछ दुकानदार यह मानने को तैयार नहीं हैं और मनमानीकरने से बाज नहीं आ रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः बिहार में 25 मई तक बढ़ा लॉकडाउन, नीतीश कुमार ने ट्वीट कर दी जानकारी

विक्रेता नगर परिषद प्रशासन के आदेश को ठेंगा दिखाते हुए रोड पर दुकान सजा रहे हैं. खरीदारी करने वाले भी लापरवाह बने हुए हैं. सोशल डिस्टेंसिंग को धता बताते हुए दुकान पर भीड़ लगा रहे हैं. ऐसे में संक्रमण के प्रसार का खतरा बना हुआ है.

बता दें कि प्रदेश में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए राज्य सरकार ने 5 मई से 15 मई तक लॉकडाउन की घोषणा की थी. इसे अब बढ़ाकर 25 मई तक कर दिया गया है. इस दौरान आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को छोड़कर सभी दुकानों को सुबह 7 बजे से 11 बजे तक खोलने की ही अनुमति दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details