जमुई(झाझा):कोरोनावैश्विक महामारी की दूसरी लहर व्यापक रूप से क्षेत्र में फैल रही है. जिसके रोकथाम के लिए सरकार ने गाइडलाइन जारी की है. लेकिन कुछ दुकानदार इसे मानने को तैयार नहीं हैं.
ये भी पढ़ेंः कोरोना का डरावना सच- महज तीन महीने में ही पिछले साल के करीब पहुंचने को तैयार मौतों का आंकड़ा
बीडीओ दीपेश कुमार ने दलबल के साथ झाझा के विभिन्न इलाकों को दौरा किया. जहां कई दुकानों पर गाइडलाइन का उल्लंघन प्रकाश में आया. नियम तोड़ने वाले 5 दुकानदारों से 5-5 हजार रुपये और एक दुकानदार से 500 सौ रुपये जुर्माना वसूल किया गया.
बता दें कि सरकार की नई गाइडलाइन के तहत दुकानों को शाम 4 बजे तक ही खोलने के निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा दुकान में सभी के लिए मास्क अनिवार्य कर दिया गया है और सोशल डिस्टेंसिंट का भी पालन करने को कहा गया है.