पटनाः रेल यात्रियों के कोरोनाटेस्ट के लिए पटना जंक्शन पर गेट नंबर 3 पर जिला स्वास्थ्य समिति की तरफ से जांच केंद्र बनाया गया है. यहां 4 काउंटरों पर स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहते हैं. जो दूसरे राज्यों से आने वाले यात्रियों की कोरोना जांच करते हैं.
ये भी पढ़ेंः बिहार में ब्लैक फंगस के 300 से ज्यादा मरीज, 27 नए मामले, छह की मौत
बुधवार को पटना जंक्शन पर सुबह 8 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक 910 यात्रियों की कोरोना जांच की गई. एंटीजन किट के माध्यम से की गई इस जांच में मात्र एक शख्स की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
बता दें कि मुम्बई, दिल्ली और गुजरात जैसे राज्य, जहां कोरोना के मरीजों की संख्या अधिक है, वहां से आ रहे यात्रियों की कोरोना जांच की जा रही है. इसके लिए जंक्शन पर पुलिस बल की भी तैनाती की गई है.