बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: सीआरपीएफ ने 82वें स्थापना दिवस पर किया प्रतियोगिता का आयोजन

जमुई में 82 वें स्थापना दिवस के अवसर पर सीआरपीएफ ने मलयपुर कैप में चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया. जिसमें स्कूली बच्चों ने हिस्सा लिया.

सीआरपीएफ का स्थापना दिवस
सीआरपीएफ का स्थापना दिवस

By

Published : Mar 19, 2021, 8:03 PM IST

जमुई : सीआरपीएफ ने 82वें स्थापना दिवस के अवसर पर मलयपुर कैप में चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस अवसर पर कैंप परिसर में मुकेश कुमार कमांडेंट के निर्देशानुसार अनुपम प्ले स्कूल मलयपुर जमुई के छात्र छात्राओं के बीच चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें सभी छात्र छात्राओं ने इस प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया सभी ने प्राकृतिक वातावरण के आधारित चित्रांकन कर चित्र कला का प्रदर्शन किया.

कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों का चित्रांकन का मूल्यांकन का प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को कमांडेंट 215 बटालियन मुकेश कुमार ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया और उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की.

ये भी पढ़ें- जमुई में डीएम को लगी कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज, लोगों से टीका लगवाने की अपील

कमांडेंट ने कहा कि सीआरपीएफ लगातार 1939 से भारत की आंतरिक सुरक्षा, नक्सल समस्या, कानून व्यवस्था एवं चुनाव ड्यूटी अच्छी तरह से करते आ रही है. भविष्य में भी सीआरपीएफ इसी प्रकार अपने प्रदर्शन को उत्कृष्ट बनाए रखने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देगी. इस अवसर पर उप कमांडेंट श्री बृजेंद्र कुमार मीणा, सहायक कमांडेंट श्री अमर राज एवं अधीनस्थ अधिकारी उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details