बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: सिविल सर्जन ने की ड्यूटी से गायब 8 डॉक्टरों पर कार्रवाई की मांग - Dedicated Covid Care Center Narkatiaganj

सिविल सर्जन डॉ. अरुण कुमार सिन्हा ने डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर पर तैनात ड्यूटी से गायब 8 डॉक्टरों पर कार्रवाई के लिए स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव को प्रतिवेदन भेजा है.

bettiah
bettiah

By

Published : May 12, 2021, 3:48 PM IST

बेतिया:नरकटियागंज के डेडिकेटेड कोविडकेयर सेंटर में तैनात 8 चिकित्सक लगातार कई दिनों से ड्यूटी से गायब हैं. वरीय अधिकारियों की चेतावनी के बाद भी वे ड्यूटी पर नहीं लौट रहे हैं. जिससे कोविड सेंटर में मरीजों को संभालना मुश्किल हो रहा है.

ये भी पढ़ेंः ग्लोकल हॉस्पिटल में छेड़खानी का मामलाः आरोपी ज्योति कुमार गिरफ्तार

सिविल सर्जन डॉ. अरुण कुमार सिन्हा ने बुधवार को स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव को कार्रवाई के लिए प्रतिवेदन भेजा है. इसमें नरकटियागंज अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सक डॉ.अमित कुमार, डॉ. मुबारक अली, डॉ. जहिरूद्दीन अंसारी, डॉ. चांद मोहम्मद एवं संविदा पर बहाल डॉ. आई हक और लौरिया पीएचसी के चिकित्सक डॉ. सचिन किशोर एवं मैनाटांड़ के डॉ. कुमारी अमृता शामिल हैं.

बता दें कि अनुमंडल अस्पताल में तैनात डॉ.आई हक का हमेशा विवादों से नाता रहा है. इसके पूर्व भी जदयू नेताओं ने इन्हें अस्पताल से हटाने की मांग कर चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details