बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुईः कमरे में फंदे से लटकता मिला व्यवसायी का शव, जांच में जुटी पुलिस - Suicide case in Jamui

कोरोना से बिहार में हाहाकार मचा हुआ है. इलाज के अभाव में लोगों की जान जा रही है. इन सब के बीच सुसाइड की भी खबरें आ रही है. नवादा में एक व्यवसायी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है. उसने ऐसा क्यों किया इसे लेकर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

jamui
jamui

By

Published : Apr 30, 2021, 3:34 PM IST

जमुई: सिरचन के नवादा मोहल्ला स्थित एक घर में व्यवसायी का फंदे से लटकता हुआ शव बरामद हुआ है. शुक्रवार सुबह देर तक वह नहीं जगा तो परिजन दरवाजा तोड़कर कमरे में दाखिल हुए, जहां 35 वर्षीय मुकेश साह का शव पंखे के सहारे फंदे से लटक रहा था.

ये भी पढ़ेंः रोहतास: फांसी के फंदे से लटकी मिली विधवा, जांच में जुटी पुलिस

मुकेश शहर के कचहरी रोड पर मनिहारी की दुकान चलाता था. रोजाना की तरह गुरुवार की रात खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने चला गया था. सुबह देर तक नहीं जगा तो परिजन उठाने की कोशिश करने लगे. लेकिन कमरे से कोई आवाज नहीं आई. फिर शक होने पर दरवाजा तोड़ा गया और अंदर की तस्वीर देखकर सभी चौंक गए.

घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुटी है. थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया ‘पूरे मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही घटना के कारणों का पता कर लिया जाएगा.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details