बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसरायः छत से लटकता हुआ मिला बुजुर्ग का शव, 26 मई को थी बेटे की शादी - crime in begusarai

बछवाड़ा थाना क्षेत्र के नया टोला में घर की छत से एक बुजुर्ग का शव बरामद हुआ है. परिजनों ने पीट-पीटकर हत्या के बाद शव टांगने का आरोप लगाया है. 26 मई को मृतक के बेटे की शादी थी. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

बेगूसराय
बेगूसराय

By

Published : May 5, 2021, 9:38 PM IST

बेगूसरायः जिले के बछवाड़ा थाना क्षेत्र में एक वृद्ध की हत्या का सनसनी खेज मामलाप्रकाश में आया है. शव घर के की छत से लटका हुआ बरामद हुआ है. परिजनों का आरोप है कि पीट-पीटकर हत्या के बाद शव को टांग दिया गया.

ये भी पढ़ेंः गया: गुरूआ के सलेमपुर में 25 रुपये के विवाद में बुजुर्ग के साथ मारपीट, इलाज के दौरान मौत

दरअसल, पूरा मामला बछवाड़ा थाना क्षेत्र के नया टोला स्थित भगवानपुर का है. मृतक की पहचान गांव निवासी कलपु पासवान के पुत्र नाथो पासवान के रूप में हुई है. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. परिजनों ने थाने में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है.

जानकारी के अनुसार, नाथो पासवान मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था. कुछ दिन पहले ही उसकी भतीजी की मौत हो गई थी. जिसका श्राद्ध अभी खत्म भी नहीं हुआ था कि इसकी मौत हो गई. बता दें कि 26 मई को इसके बेटे की शादी होनी थी. लेकिन उससे पहले ही दुनिया को अलविदा कह गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details