बिहार

bihar

ETV Bharat / state

प्रदेश में सुखाड़ की स्थिति पर कृषि मंत्री ने जताई चिंता, आपदा प्रबंधन विभाग के साथ की बैठक

बिहार में सुखाड़ की स्थिति को लेकर सूबे के कृषि मंत्री प्रेम कुमार काफी चिंतित हैं. इसे लेकर उन्होंने आपदा प्रबंधन विभाग के साथ बैठक की और सुखाड़ की समस्या से कैसे निबटा जाये, इसपर चर्चा की.

प्रेम कुमार, कृषि मंत्री, बिहार सरकार

By

Published : Jun 3, 2019, 10:22 PM IST

Updated : Jun 3, 2019, 10:43 PM IST

पटना:बिहार में भीषण गर्मी से हुए सुखाड़ की स्थिति को लेकर सूबे के कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने चिंता व्यक्त की है. सोमवार को पटना के फुलवारीशरीफ बामेती सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कृषि मंत्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मौसम का जो हाल है उसमें सुखाड़ की स्थिति काफी चिंताजनक है.

सुखाड़ की स्थिति से चिंतित कृषि मंत्री
उन्होंने कहा कि पिछले वित्तीय वर्ष में भी कम बारिश होने की वजह से बिहार के 25 जिलों के 280 प्रखंड सुखाड़ की चपेट में आ गए थे. उस वक्त भी बिहार सरकार और कृषि विभाग ने पीड़ित किसानों को सब्सिडी देने का काम किया था.

जानकारी देते कृषि मंत्री

आपदा प्रबंधन विभाग के साथ की बैठक
कृषि मंत्री ने कहा कि सुखाड़ की स्थिति को देखते हुए आज आपदा प्रबंधन विभाग के साथ बैठक की गई. इस बार भी भीषण गर्मी से सुखाड़ की स्थिति उत्पन्न होने की पूरी संभावना है जिसे लेकर विभाग और सरकार ने अभी से ही तैयारियां शुरू कर दी है.

लगाये जा रहे नए चापाकल
मंत्री ने कहा कि गर्मी में इस बार भूमिगत जल स्तर भी काफी नीचे जा रहा है जो आम लोगों के साथ-साथ किसानों के लिए अच्छा नहीं है. इसलिए सरकार सभी खराब चापाकल की जगह नए चापाकल लगाने जा रही है साथ ही जलस्तर में कमी ना हो इसे लेकर भी कार्य किया जा रहा है.

'किसानों की मदद करेगी सरकार'
मौसम का हाल और कम बारिश पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि विभाग सुखाड़ को लेकर अति संवेदनशील है और आज के बैठक में इससे निपटने के लिए सभी तरह की प्लानिंग की गई है. सुखाड़ से किसानों के सामने आने वाली परेशानियों से निपटने के लिए सरकार पूरी तरह से तैयार है. सरकार के साथ-साथ कृषि विभाग भी किसानों का हर संभव मदद देगी.

Last Updated : Jun 3, 2019, 10:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details