पटना: बिहार पुलिस में दारोगा सहित दूसरे पदों के लिए अगस्त 2019 में विज्ञापन निकाले गए थे. इसके बाद मुख्य परीक्षा के बाद अब फिजिकल टेस्ट की शुरुआत हो गई है. पटना हाई स्कूल स्टेडियम में फिजिकल टेस्ट होगा और यह लगभग पूरे 1 महीने चलने की उम्मीद है. करोना के मद्देनजर सभी उम्मीदवारों को सोशल डिस्टेंसिंग के तहत मास्क और सैनिटाइजर साथ लाने का निर्देश दिया गया है.
बिहार पुलिस में दारोगा सार्जेंट सहायक अधीक्षक कारा यानी असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट जेल के 2446 पदों पर बहाली की प्रक्रिया चल रही है. इन पदों पर आज से फिजिकल टेस्ट की शुरुआत किया गया है. बता दें कि बिहार में सब इंस्पेक्टर यानी दारोगा की भर्ती की जिम्मेदारी बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग की होती है.