बेतिया: प्रवासियों के बच्चों के नामांकन को लेकर नरकटियागंज प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कृष्णा कुमारी ने स्कूलों का निरीक्षण किया. साथ ही सरकार की ओर से दिए विशेष नामांकन अभियान के तहत अधिक से अधिक बाहर से प्रवासी मजदूरों के बच्चों का नाम जोड़ने का आदेश प्रधानाध्यापकों को दिया.
बीईओ ने किया स्कूल का निरीक्षण
आपको बता दें कि प्रवासी श्रमिकों के बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो, इसके लिए सरकार पूरी तरह से गंभीर है. इसको लेकर शिक्षा विभाग ने विशेष अभियान के तहत एक जुलाई से लेकर पंद्रह जुलाई तक नामांकन का तय सीमा रखा है. जिसमे अनामांकित बच्चों को भी शिक्षा का लाभ मिल सके.
विशेष नामांकन अभियान
कोरोना महामारी के बीच बिहार से एवं बिहार के शहरी क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोग गांव पहुंचे हैं. वहीं इनके साथ आए बच्चों को भी शिक्षा देने की पहल की जा रही है. नामांकित पांच से छह वर्ष के बच्चे वर्ग एक में नामांकित होंगे. जबकि सात वर्ष के बच्चे वर्ग 2 में नामांकित होंगे. यानी उम्र के अनुसार उन्हें वर्गवार नामांकित करने का सुझाव दिया गया.
1 से 15 जुलाई तक होंगे नामांकन
बीईओ कृष्णा कुमारी ने निरीक्षण के दौरान बताया कि 1-15 जुलाई तक विशेष अभियान के तहत नामांकन अभियान चलाया जा रहा है. जिसको लेकर स्कूलों का निरीक्षण किया जा रहा है. वहीं निरीक्षण के दौरान मौजा पकड़ी स्कूल के बन रहे उच्च विद्यालय के लेटलतीफी को लेकर प्रधानाध्यापक जयप्रकाश को जमकर फटकार लगाते हुए जल्दी ही दुरुस्त कराने की बात कही.