मुजफ्फरपुर: जिले में कोरोनाटीकाकरण अभियान में तेजी लाने के लिए प्रशासन के स्तर पर तमाम कवायद की जा रही है. इसी कड़ी में टीकाकरण को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए जागरूकता रथ शुरू किया गया है. जो विभिन्न पंचायतों में घूम-घूमकर लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करेगा.
ये भी पढ़ेंः बड़ी खबर: बिहार में 1 जून तक बढ़ा लॉकडाउन, CM नीतीश कुमार ने ट्वीट कर दी जानकारी
उप विकास आयुक्त सुनील कुमार झा ने हरी झंडी दिखाकर सदर अस्पताल से 25 गाड़ियों को रवाना किया. जो विभिन्न पंचायतों में जाकर टीकाकरण के लेकर लोगों के मन में बैठी भ्रांतियों को दूर करेगी.
उप विकास आयुक्त सुनील कुमार झा ने बताया ‘ग्रामीण क्षेत्रों में टिकाकरण अभियान में तेजी लाने को लेकर 25 गाड़ियों को विभिन्न क्षेत्रों के लिए रवाना किया गया है. जो ग्रामीण क्षेत्रों की जनता को टीकाकरण के लिए जागरूक करने का काम करेंगी.’