सिवान: जिले के नौतन थाना क्षेत्र के मिश्रचक गांव में दहेज लोभियोंने महिला को जिंदा जलाकर मारने का प्रयास किया. महिला को गंभीर हालत में गोरखपुर में भर्ती कराया गया हैं. जहां उसका इलाज चल रहा है. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. पीड़िता के भाई में थाने में लिखित आवेदन देकर न्याय की मांग की है.
ये भी पढ़ेंः जहानाबाद : दहेज की खातिर विवाहिता की हत्या, ससुरालवाले फरार
जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के देवरिया जिला अंतर्गत सोहनपार गांव निवासी शिवेंद्र कुमार पांडेय की बहन की शादी सिवाह के नौतन थाना क्षेत्र के मिश्रचक गांव निवासी मधुसूदन दुबे के पुत्र विनय दूबे के साथ हुई थी.
पीड़िता के भाई ने बताया 'शादी के बाद से ही दो लाख रुपये और एक बाइक की मांग की जाने लगी थी. मांग पूरी नहीं होने पर लड़की के साथ मारपीट की जाती थी. इस बार सारी हदों पर पार कर उसके शरीर पर मिट्टी के तेज छिड़कर आग लगा दिया है. गनीमत है कि उसकी जान बच गई, इलाज चल रहा है.'
वहीं, थानाध्यक्ष अभिमन्यु कुमार ने बताया ‘मामले में एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है.’