दरभंगाःभाजपा सांसद गोपाल जी ठाकुर ने मनीगाछी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर चल रहे कोविड-19 टीकाकरण तथा कोविड मरीजों को दी जा रही स्वास्थ्य सेवा को लेकर समीक्षा बैठक की. सांसद ने कहा कि 45 वर्ष के ऊपर के 16 हजार 200 और 18 वर्ष के ऊपर के 1 हजार 740 लोगों को वैक्सीनेट किया जा चुका है.
ये भी पढ़ेंः दरभंगाः DM ने मोबाइल टेस्टिंग वैन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, जगह-जगह जाकर करेगा कोरोना जांच
सांसद गोपाल जी ठाकुर ने कहा 'मनीगाछी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोविड मरीजों के उपचार के लिए 10 बेड की सुविधा उपलब्ध है, जिसमें 5 ऑक्सीजन युक्त बेड हैं. आम लोगों की सुविधा के लिए पीएचसी मनीगाछी पर 2 एंबुलेंस की भी सेवा दी जा रही है. स्वास्थ्य केंद्र पर प्रतिदिन 200 से अधिक कोविड जांच की जा रही है.
गोपाल जी ठाकुर ने कहा ने कहा कि आम लोगों की सुविधा के लिए मनीगाछी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर सांसद ऐच्छिक कोष से 5 डी-टाइप ऑक्सीजन सिलेंडर, 1 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, 10 ऑक्सिमिटर, 10 ऑक्सीजन फ्लोमिटर और 30 नेसल प्रोन उपलब्ध कराया जाएगा. कोरोना की दूसरी लहर में वैक्सीन के लाभ को भी देखा गया है, वैक्सीन के चलते काफी हद तक हमारे हेल्थ व फ्रंट लाइन वर्कर्स सुरक्षित रहकर लोगों की सेवा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोविड के खिलाफ गांवों में चल रही लड़ाई में आशा और एएनएम बहनों की भी भूमिका सबसे अहम है.