बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटनाः ESIC अस्पताल में सोमवार से होगी 500 बेड की क्षमता, सेना के डॉक्टर संभालेंगे मोर्चा - covide 19 in patna

ईएसआईसी अस्पताल को 500 बेड वाले कोविड अस्पताल में बदलने की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. सोमवार से सेना के डॉक्टर यहां मोर्चा संभालेंगे.

पटना
पटना

By

Published : May 7, 2021, 10:47 PM IST

पटनाःकोरोना संक्रमणकी दूसरी लहर में बढ़ते प्रकोप को देखते हुए राज्य सरकार के पहल पर डीआरडीओ द्वारा बिहटा के ईएसआईसी अस्पताल को 500 बेड वाले कोविड अस्पताल में बदलने की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. सोमवार से कोविड अस्पताल को पूरी तरह से शुरू कर दिया जाएगा. अस्पताल में पीएम केयर फंड से कोरोना संक्रमित मरीजों का उपचार होगा.

ये भी पढ़ेंःसीएम नीतीश के गृह जिले की शर्मनाक तस्वीर! परिजनों ने एंबुलेंस की जगह खाट से मरीज को पहुंचाया क्लिनिक

झारखंड व बिहार सब एरिया जीओसी मेजर जनरल राजपाल पुनिया ने राज्य सरकार के प्रधान सचिव के साथ बैठक की और कहा कि बिहटा ईएसआईसी अस्पताल में सैन्य चिकित्सक द्वारा कोरोना संक्रमित मरीजों का बेहतर इलाज किया जाएगा. इसके लिए सेना के चिकित्सक व पारा मेडिकल स्टाफ व तकनीशियन भी पहुंच गए हैं.

जानकारी के अनुसार, यहां सेना के करीब 140 चिकित्सा कर्मी तैनात होंगे. 500 बेड वाले अस्पताल में 125 बेड आईसीयू और 375 सामान्य बेड होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details