बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर: सभी सामुदायिक किचन पर प्रभारी नियुक्त, मेन्यू के अनुसार मुहैया कराएंगे भोजन - DM Navdeep Shukla

सभी प्रखंड अंतर्गत चल रहे सामुदायिक किचन के प्रभावी नियंत्रण एवं सफल संचालन के लिए सभी केंद्रों पर प्रभारी पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है. ये मैन्यू के अनुसार सुबह एवं शाम दोनों समय गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे.

kaimur
kaimur

By

Published : May 24, 2021, 9:57 PM IST

कैमूर(भभुआ):डीएम नवदीप शुक्ला के निर्देश के आलोक में लॉकडाउन के दौरान सभी प्रखंड अंतर्गत चल रहे सामुदायिक किचन के प्रभावी नियंत्रण एवं सफल संचालन के लिए सभी केंद्रों पर प्रभारी पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है.

ये भी पढ़ेंः गया में चल रहे कम्युनिटी किचन रियलिटी चेक में पास- गुणवत्ता के साथ लजीज भी

सभी प्रतिनियुक्त केंद्र प्रभारी सतत निरीक्षण एवं अनुश्रवण करते हुए सुचारू रूप से सामुदायिक रसोई का संचालन कराना सुनिश्चित करेंगे. सभी केंद्र प्रभारी मैन्यू के अनुसार सुबह एवं शाम दोनों समय गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे.

सभी अंचलाधिकारी प्रतिदिन अपने क्षेत्र अंतर्गत चल रहे सामुदायिक किचन का अनुश्रवण करना सुनिश्चित करेंगे. सभी केंद्र प्रभारी सामुदायिक किचन में कोविड-19 गाइडलाइन का अक्षरश: अनुपालन कराना सुनिश्चित करेंगे. सभी केंद्र प्रभारी सामुदायिक किचन में भोजन करने वालों की संख्या का ठीक ढंग से आंकलन करते हुए अपने अंचलाधिकारी को प्रतिदिन प्रतिवेदित करेंगे. सामुदायिक किचन के संचालन की प्राथमिक जिम्मेवारी सभी केंद्र प्रभारी की होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details