बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अस्पताल में कोरोना संक्रमित की मौत के बाद नहीं मिला एंबुलेंस, पहले चारपाई पर घर फिर ठेले से श्मशान ले गए परिजन - covide 19 in jamui

जमुई में एक निजी अस्पताल में एक कोरोना संक्रमित की मौत हो गई. घंटों इंतजार के बाद भी परिजनों को एंबुलेंस उपलब्ध नहीं कराया गया. जिसके बाद मृतक के पिता और भाई पहले बिना पैक शव को चारपाई से घर फिर ठेले से श्मशान ले गए. जहां अंतिम संस्कार किया गया.

जमुई
जमुई

By

Published : May 2, 2021, 10:04 PM IST

जमुईः जिले में कोरोना का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. रोजोना सैकड़ों मरीज सामने आ रहे हैं. वहीं, कोरोना संकक्रमितों की मौैत का सिलसिली भी जारी है. इस बीच सरकारी और निजी अस्पताल की ओर से लापरवाही का मामला भी सामने आ रहा है. जिससे कोरोना संक्रमण के प्रसार का खतरा बढ़ जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः 24 घंटे में 3 लाख से ज्यादा मरीज हुए ठीक, 3.92 लाख संक्रमित

ताजा मामला में एक निजी अस्पताल में कोरोना मरीज की मौत के बाद शव के बिना पैक किए अस्पताल से बाहर कर दिया. कोई एंबुलेंस भी उपलब्ध नहीं कराया गया. अंत में हार कर मृतक के पिता और भाई शव को चारपाई पर लौटाकर घर ले गए. बिना पैक शव गांव पहुंचते ही लोग दहशत में आ गए.

चकाई थाना क्षेत्र का मामला
दरअसल, पूरा मामला चकाई थाना क्षेत्र के नगड़ी गांव का है. जहां बेलो महतो के बेटा कारू वर्मा एक सप्ताह पहले कोरोना पॉजिटिव हो गया था. उसे होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई थी. तीन दिन पहले अचानक उसकी तबीयत ज्यादा बिगड़ने लगी. जिसके बाद इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां रविवार को उसने दम तोड़ दिया.

जिसके बाद उसके बिना पैक शव को पहले घर ले जाया गया. फिर वहां से ठेला पर लादकर श्मशान घाट ले जाया गया. जहां अंतिम संस्कार किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details