बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय में शहीद दिवस पर AISF का संकल्प मार्च - Martyr Day

शहीद दिवस के मौके पर बेगूसराय में AISF के लोगों ने संकल्प मार्च निकाला. कार्यकर्ताओं ने मुलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर केंद्र और राज्य सरकार पर आरोपों की झड़ी लगा दी.

AISF का संकल्प मार्च
AISF का संकल्प मार्च

By

Published : Mar 23, 2021, 8:01 PM IST

बेगूसराय: शहीद दिवस के मौके पर एआईएसएफ बेगूसराय जिला परिषद की तरफ से संकल्प मार्च निकाला गया. पटेल चौक स्थित जिला कार्यालय से निकलकर राज्य कार्यकारिणी सदस्य किशोर कुमार एवं जिला सचिवमंडल सदस्य विवेक कुमार के नेतृत्व में छात्र छात्राओं का जत्था टेढ़ीनाथ मंदिर स्थित शहीद स्मारक पहुंचा. इस दौरान छात्रों ने समान शिक्षा प्रणाली लागू करो, भगत सिंह के रास्ते आगे बढ़ो, भगत सिंह के देश में जात पात का झगड़ा नहीं चलेगा के नारे लगाए.

इस दौरान भगत सिंह,सुखदेव एवं राजगुरु की प्रतिमा एवं चित्र पर माल्यार्पण किया गया. वहीं संगठन के जिला सचिवमंडल सदस्य अमरेश कुमार की अध्यक्षता में एक सभा का आयोजन किया गया. सभा को संबोधित करते हुए एआईएसएफ के नवनिर्वाचित राज्य अध्यक्ष अमीन हमजा ने कहा आज भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरू जैसे क्रान्तिकारियों के बताए रास्तों पर चलने की जरूरत है. वर्तमान समय में शिक्षा की बुनियादी ढांचे को ही नष्ट करने का प्रयास सत्ता पक्ष के द्वारा किया जा रहा है. जातिवाद एवं धर्मवाद की कसौटी पर विभिन्न राज्यों में चुनाव लड़ा जा रहा है. ये भगत सिंह का देश है यहां जात-पात और धर्मवाद का झगड़ा नहीं होना चाहिए.

ये भी पढ़ें- बेगूसराय के जीडी कॉलेज में ABVP छात्रों का धरना, कॉलेज प्रशासन पर गंभीर आरोप

मौके पर काॅपरेटिव काॅलेज के उपाध्यक्ष विपुल कुमार, सदरे आलम, बसंत कुमार, दुर्गेश, बिपीन, प्रतुल, राजीव स्वराज, मो ग़ालिब, धीरज कुमार सुमन, बरौनी अंचल सचिव आरजू खान, मो. इजहार, प्रिंस कुमार, राहुल कुमार, अमरजीत कुमार यादव, आलोक कुमार, मो. गुलज़ार समेत अन्य मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details