रोहतास: जिले के दावथ प्रखंड के काव नदी से अवैध तरीके से खनन कर निकाले गए बालू को प्रशासन ने जब्त कर लिया. गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने 8 हजार सीएफटी बालू जब्त किया है.
ये भी पढ़ेंः गया: एक देशी रायफल और कट्टा के साथ दो बालू माफिया गिरफ्तार
दरअसल, जिले के वरीय अधिकारों को गुप्त सूचना मिल रही थी कि काव नदी से बालू के अवैध खनन किया जा रहा है और उसे एक जगह पर डंप कर मंहगे दामों में बेचा जा रहा है.
उसके बाद बिक्रमगंज एसडीएम विजयंत कुमार और एडीपीओ राजकुमार सिंह के नेतृत्व में छापेमारी की गई. इस दौरान मौके से डंप किए गए 8 हजार सीएफटी बालू जब्त कर लिया गया.
मामले में अमरजीत सिंह उर्फ बाघा यादव, राजू रंजन सिंह और धनजी सिंह पर दावथ थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. फिलहाल सभी फरार चल रहे हैं. इनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है.