बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुईः सब्जी और फल की दुकानों पर उमड़ रही थी भीड़, प्रशासन ने कराया खाली - jhajha news

झाझा थाना के पास सड़क किनारे सब्जी और फल की दुकानों में लोगों की भीड़ हो रही थी और यहां कोरोना गाइडलान का पालन नहीं हो रहा था. लिहाजा प्रशासन ने यहां से सभी दुकानों को हटा दिया.

jamui
jamui

By

Published : Apr 28, 2021, 10:19 PM IST

जमुई(झाझा): जिले झाझा प्रखंड क्षेत्र में कोरोनाकाफी तेजी से फैल रहा है. ऐसे में लोग अब भी लापरवाही बरत रहे हैं. खासकर झाझा थाना के पास फूटपाथ पर सब्जी और फल की दुकानों पर काफी भीड़ हो रही थी. जिसके बाद प्रशासन ने सभी दुकानों को हटा दिया.

ये भी पढ़ेंः बिहार में अब 12 घंटे का नाइट कर्फ्यू, शाम 4 बजे तक ही खुलेंगी दुकानें

स्थानीय प्रशासन ने बुधवार को दुकानदारों को सड़क किनारे से दुकान हटाने की हिदायत देते हुए एक घंटे का समय दिया था. लेकिन दुकानदारों ने प्रशासन के आदेश को हल्के में लिया. फिर प्रशासन ने सख्त रूप अख्तियार करते हुए इलाकों को अतिक्रमण मुक्त कराया.

बता दें कि जमुई सहित पूरे प्रदेश में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. बिहार में रोजाना करीब 12 हजार नए मामले सामने आ रहे हैं. कई मरीजों की जान भी जा रही है. फिर भी कुछ लोग मानने को तैयार नहीं हैं. ऐसे में प्रशासन को सख्त कदम भी उठाना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details