बिहार

bihar

ETV Bharat / state

एक्ट अप्रेंटिस कर्मियों ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, दी उग्र आंदोलन की चेतावनी - act apprentice personnel reinstatement

एक्ट अप्रेंटिस कर्मियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए अविलंब बहाली की मांग की. साथ ही कहा कि वे पूरे एक साल तक निशुल्क सेवा देने के लिए तैयार हैं. 

top ten
top ten

By

Published : Aug 10, 2020, 10:33 PM IST

मुंगेर:जिले में अप्रेंटिस कर्मियों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने अविलंब बहाली की मांग को लेकर सरकार के खिलाफ जमालपुर रेल कारखाना के पास धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान कर्मियों ने कहा कि रेल मंत्रालय उनकी बहाली करें और एक साल तक एक्ट अप्रेंटिस वाले सभी लोग निशुल्क सेवा देंगे. जब तक एक्ट अप्रेंटिस कर्मियों का समायोजन नहीं होता तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा.

इस मौके पर ऑल इंडिया रेलवे एक्ट अप्रेंटिस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चंदन पासवान ने कहा कि भारतीय रेल के सभी कोर्स कंप्लीटेड एक्ट अप्रेंटिस का समायोजन एक साथ कर सरकार अपने स्किल इंडिया अभियान के सपनों को साकार कर सकते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार रेलवे एक्ट अप्रेंटिस को 20 प्रतिशत रेल में आरक्षण देखकर अपना पल्ला झाड़ने का कार्य किया है.

निशुल्क सेवा देने के लिए तैयार हैं कर्मी
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चंदन पासवान ने कहा कि अविलंब 20 प्रतिशत आरक्षण रद्द करते हुए रेलवे में उनकी बहाली करे. साथ ही कहा कि आज पूरा देश कोरोना की मार से त्राहिमाम है और रेल इसके चपेट में आ जाने के कारण आर्थिक तंगी से जूझ रही है. इसलिए देश के लगभग 60 हजार से ऊपर एक्ट अप्रेंटिस कर्मियों ने निर्णय लिया है कि ‘देश सेवा रेल सेवा’,' रेल बचाओ रोजगार बचाओ' का नारा देते हुए भारतीय रेल में एक्ट अप्रेंटिस कर्मी पूरे एक साल तक निशुल्क सेवा देने के लिए तैयार हैं.

उग्र आंदोलन की चेतावनी
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चंदन पासवान ने कहा कि कहा कि अगर सरकार अविलंब उनकी बहाली नहीं करती है तो अप्रेंटिस कर्मी पूरे देश में केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे. इस मौके पर जमालपुर शाखा अध्यक्ष अनिल गुप्ता, मीडिया प्रभारी अजय चंद्रा, अनुज, रोशन, दीपक, मनीष, रवि शंकर, निराला, विपिन, अमित, अमरदीप, प्रीति कुमारी, राकेश, सुरेश सहित दर्जनों कर्मी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details