बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांकाः बौंसी में आसनसोल के व्यवसायी से 70 हजार की लूट - Robbery from businessman in banka

अपराधियों ने भागलपुर-दुमका मुख्य मार्ग पर बौंसी बाजार के पास फर्नीचर व्यवसायी से 70 हजार रुपये लूट लिए. वह आसनसोल से आलमीरा की डिलीवरी देने बौंसी आया था.

बांका
बांका

By

Published : May 2, 2021, 8:10 PM IST

बांकाःजिले में अपराधी बेलगाम हो गये हैं. आए दिन आपराधिक घटना को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं. ताजा मामला जिले के बौंसी थाना क्षेत्र का है, जहां एक फर्नीचर व्यवसायी से बाइक सवार दो अपराधियाें ने 70 हजार रुपये लूट लिये. फर्नीचर व्यवसायी मो. साजिद आसनसोल का रहने वाला है. बौंसी के शगुन फर्नीचर को आलमीरा की डिलीवरी कर लौटने के क्रम में बाइक सवार अपराधियों ने हथियार के बल पर घटना को अंजाम दिया.

ये भी पढ़ेंः पटना: हथियारों के बल पर ज्वेलरी शॉप से 3 लाख के गहने लूटे

आसनसोल के व्यवसायी से 70 हजार की लूट
बंगाल के आसनसोल निवासी फर्नीचर व्यवसायी मो. साजिद ने बताया ‘मैं आलमीरा लेकर बौंसी स्थित शगुन फर्नीचर को डिलीवरी देने के लिए आया था. डिलीवरी देने के बाद व्यवसायी से पैसे लेकर वापस हो रहे थे. इसी क्रम में बौंसी बाजार से बाहर निकलते ही भागलपुर-दुमका मुख्य मार्ग पर बाइक सवार दो अपराधियों ने ओवरटेक कर वाहन को रोक दिया और हथियार के बल पर पैसे छीन लिए. इसके अलावा चांदी का ब्रेसलेट भी ले लिया. इसके बाद घटना की जानकारी थाना आकर पुलिस को दी.’

अज्ञात अपराधियों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज
बौंसी थानाध्यक्ष राजकिशोर सिंह ने बताया ‘आसनसोल के व्यवसायी से लूट का मामला सामने आया है. पीड़ित व्यवसायी ने थाना में लिखित आवेदन दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.’

ABOUT THE AUTHOR

...view details