मुजफ्फरपुरः जिले की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. साहेबगंज थाना क्षेत्र में अपराध की योजना बना रहे सात अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तारकर लिया. उनके पास से दो हथियार और मादक पदार्थ सहित अन्य सामान बरामद हुए हैं.
ये भी पढ़ेंः कैमूरः अवैध खनन पर कार्रवाई, 2 JCB और 3 ट्रैक्टर के साथ 4 गिरफ्तार
दरअसल, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. जिसके बाद पुलिस टीम ने छापेमारी कर 2 देसी कट्टा, 4 जिंदा कारतूस, मोबाइल और चरस के साथ 7 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तार अपराधियों में राजकुमार, चंदन खलीफा, उमेश शाह, प्रवेश कुमार, विकास कुमार, टुनटुन महतो और नंदन साहनी शामिल हैं. इनसे पूछताछ में कई अहम खुलासे हुए हैं. पुलिस इनकी निशानदेही पर कुछ और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.