बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: अपराध की योजना बना रहे 7 बदमाश गिरफ्तार, हथियार और चरस भी बरामद - crime in Muzaffarpur

साहेबगंज थाना क्षेत्र से अपराध की योजना बना रहे 7 अपराधियों को 2 देसी कट्टा, 4 जिंदा कारतूस, मोबाइल और चरस के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनकी निशानदेही पर अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है.

मुजफ्फरपुर
मुजफ्फरपुर

By

Published : May 20, 2021, 5:14 PM IST

मुजफ्फरपुरः जिले की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. साहेबगंज थाना क्षेत्र में अपराध की योजना बना रहे सात अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तारकर लिया. उनके पास से दो हथियार और मादक पदार्थ सहित अन्य सामान बरामद हुए हैं.

ये भी पढ़ेंः कैमूरः अवैध खनन पर कार्रवाई, 2 JCB और 3 ट्रैक्टर के साथ 4 गिरफ्तार

दरअसल, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. जिसके बाद पुलिस टीम ने छापेमारी कर 2 देसी कट्टा, 4 जिंदा कारतूस, मोबाइल और चरस के साथ 7 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया.

गिरफ्तार अपराधियों में राजकुमार, चंदन खलीफा, उमेश शाह, प्रवेश कुमार, विकास कुमार, टुनटुन महतो और नंदन साहनी शामिल हैं. इनसे पूछताछ में कई अहम खुलासे हुए हैं. पुलिस इनकी निशानदेही पर कुछ और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details