बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारणः ताड़ी पीने के बाद पैसे को लेकर दुकानदार और ग्राहकों में झड़प, 6 घायल - Injured in clash in saran

मांझी थाना क्षेत्र में ताड़ी पीकर पैसे नहीं देने पर दुकानदार और ग्राहकों में झड़प हो गई. इसमें 6 लोग घायल हो गए. जिसमें से तीन की हालत गंभीर बनी हुई है.

सारण
सारण

By

Published : May 9, 2021, 10:21 PM IST

सारण(मांझी):जिले के मांझी थाना क्षेत्र के डुमाईगढ़ गांव में ताड़ी पीकर पैसे नहीं देने पर दुकानदार और ग्राहकों में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्ष आपस में भिड़ गया. जिसमें एक पक्ष के 6 लोग घायल हो गए.

ये भी पढ़ेंः पटना: जमीन के विवाद में बड़े भाई ने ही ले ली छोटे की जान

स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को मांझी पीएचसी में भर्ती कराया. डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद तीन की गंभीर हालत को देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया.

जानकारी के अनुसार गया जिले का पिंटू नामक युवक डुमाईगढ़ गांव में रहकर ताड़ी बेचता है. उसकी दुकान पर हुए विवाद में विनोद कुमार महतो, विजय महतो, बैजू महतो विनोद कुमार और बहादुर महतो घायल हो गए.

दोनों पक्षों से थाने में आवेदन दिया गया है. पुलिस मौके पर पहुंची और अस्पताल जाकर घायलों का बयान दर्ज की और छानबीन में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details