बिहार

bihar

ETV Bharat / state

SKMCH में भर्ती 2 और बच्चों में AES की पुष्टि, इस साल 3 मासूमों की हुई है मौत - Muzaffarpur news

बुखार से पीड़ित चार संदिग्ध बच्चों को गंभीर हालत में एसकेएमसीएच में भर्ती किया गया. जहां जांच करने पर दो बच्चों में एईएस की पुष्टि हो चुकी है. सभी का इलाज जारी है.

HKMCH
HKMCH

By

Published : May 23, 2021, 10:07 PM IST

मुजफ्फरपुरःमुजफ्फरपुर और उसके आसपास के जिलों में तापमान बढ़ने के साथ ही एक बार फिर चमकी बुखार से पीड़ित बच्चों की संख्या बढ़ने लगी है. चमकी बुखार से पीड़ित चार संदिग्ध बच्चों को गंभीर हालत में एसकेएमसीएच में भर्ती किया गया है.

ये भी पढ़ेंः बिहार में 10 दिन के लिए और बढ़ सकता है लॉकडाउन, आईएमए ने भी उठाई मांग

जिसमें इलाजरत दो बच्चो में फिलहाल एईएस की पुष्टि हो चुकी है. दोनों मुजफ्फरपुर से सटे शिवहर और सीतामढ़ी के रहने वाले हैं. तीन वर्षीय आदित्य कुमार शिवहर और ढाई साल की स्नेहा कुमारी सीतामढ़ी के बेलसंड की रहने वाली हैं.

दोनों बच्चों में एईएस की पुष्टि हो चुकी है. जबकि दो अन्य बच्चे को एईएस के संदिग्ध लक्षणों के आधार पर एसकेएमसीएच के पीकू वार्ड में भर्ती किया गया है. गौरतलब है की इस वर्ष अभी तक 19 बच्चों में चमकी की पुष्टि हो चुकी है. जिसमें से 3 बच्चों की इलाज के दौरान मौत भी हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details