कैमूरःजिले मेंलॉकडाउन के बीच भी अवैध खनन जारी है. गुरुवार को प्रशासन ने कुदरा थाना क्षेत्र से बहने वाली दुर्गावती नदी के तट पर छापेमारी कर अवैध खनन कर रहे दो जेसीबी मशीन और तीन ट्रैक्टर जब्त किए हैं. मौके से चार माफियाओं को भी गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़ेंः खान एवं भूतत्व विभाग ने पत्र लिखकर खोली पुलिस की पोल, ADG ने सफाई में कहा- हो रही है कार्रवाई
गिरफ्तार लोगों में भगवानपुर थाना के कसेर गांव निवासी सुरेंद्र सिंह मौर्य, बेलांव थाना के पसाई गांव निवासी रोशन पासवान, करमचट थाना के कुकुढ़ा गांव निवासी राजीव रंजन कुमार तथा रोहतास जिला के करगहर थाना के गिरधरपुर निवासी बासुकीनाथ सिंह शामिल हैं.
इन्हेंनामजद करते हुए बिहार खनिज अधिनियम 2019 की सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर सभी को जेल भेज दिया गया है.