बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया: मुंबई में हुई अगलगी की घटना में टिकारी के तीन श्रमिकों की मौत - मुंबई में गया के मजदूरों की मौत

खाने बनाने के क्रम में गैस सिलेंडर में आग लगने से तीनों बूरी तरह झुलस गए थे. मौत के बाद उनके शवों को टिकारी लाया गया. जहां रविवार को अंतिम संस्कर किया गया.

गया
गया

By

Published : May 2, 2021, 5:43 PM IST

गया(टिकारी): मुंबई में हुई अलगली की घटना में गया के तीन श्रमिकों की मौत हो गई. उनके शव को टिकारी थाना क्षेत्र के पलुहड़ गांव लाया गया. जहां रविवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया.

ये भी पढ़ेंः बेतिया: छौराहिया गांव के 2 घरों में लगी आग, 3 दिन बाद घर में थी शादी

दरअसल, पलुहड़ गांव के रहने वाले छत्रपति प्रसाद के पुत्र रामानुज यादव, नारायण यादव के पुत्र जितेंद्र यादव और रूपदेव यादव के पुत्र सविंदर यादव मुंबई स्थित एक निजी कंपनी में बतौर श्रमिक कार्य करते थे. 23 अप्रैल को कमरे में खाने बनाने के दौरान गैस सिलेंडर में आग लई. जिससे तीनों बुरी तरह झुलस गए.

घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान रामानुज ने दम तोड़ दिया. उसके बाद शेष दोनों को इलाज के लिए पटना भेज दिया गया. उसी एंबुलेंस पर रामानुज का शव भी थी. लेकिन रास्ते में कटनी के पास जितेंद्र व सविंदर की भी मौत हो गई. तीनों का शव गांव पहुंचते ही मातमी सन्नाटा पसर गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details