बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुरः मंदिरों से चोरी हुई दर्जनभर मूर्तियों के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार - मुजफ्फरपुर में मंदिर से मूर्ति की चोरी

मोतीपुर थाना क्षेत्र और जैतपुर ओपी क्षेत्र के मंदिरों से चोरी हुई अष्टधातु की 12 मूर्तियों के साथ 3 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस को गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी में यह सफलता हाथ लगी है.

मुजफ्फरपुर
मुजफ्फरपुर

By

Published : May 5, 2021, 3:35 PM IST

मुजफ्फरपुरःजिले की पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर मूर्ति तस्कर गिरोह का भंडा-फोड़ किया है. पुलिस ने दो अलग-अलग मंदिरों से चोरी हुई अष्टधातु की 12 मूर्तियों के साथ 3 तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ेंः पटना: माध्यमिक विद्यालय से कंप्यूटर, प्रिंटर सहित जरूरी कागजात की चोरी

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते 2 फरवरी और 20 फरवरी की रात चोरों ने मोतीपुर थाना क्षेत्र और जैतपुर ओपी क्षेत्र के दो मंदिरों से अष्टधातु की मूर्ति चोरी कर ली थी. जिसके बाद स्थानीय पुजारी के द्वारा लिखित शिकायत दर्ज कराई गई थी. पुलिस के द्वारा मूर्ति की बरामदगी को लेकर लगातार छापेमारी की जा रही थी.

इसी क्रम में पुलिस को यह सफलता हाथ लगी है. इसके बारे में पश्चिमी एएसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया ‘पुलिस ने चोरी की दो घटनाओं का खुलासा किया है. गुप्त सूचना के आधार पर तीन अपराधी को गिरफ्तार किया गया है. जिसके निशानदेही पर 12 मूर्ति भी बरामद की गई है.’

उन्होंने बताया कि मंदिर के पुजारी ने पहचान कर बरामद मूर्तियो की पुष्टि की है. वहीं, गिरफ्तार अपराधियों में करजा थाना क्षेत्र के राहुल कुमार, सदर थाना क्षेत्र के सौरभ कुमार और बरुराज थाना क्षेत्र के उज्ज्वल कुमार शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details