बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गयाः दो अलग-अलग मामले में 2,306 बोतल शराब जब्त, 3 तस्कर गिरफ्तार

गया पुलिस ने दो अलग-अलग मामले में कुल 2,306 बोतल शराब बरामद की है. मौके से तीन तस्करों को गिरफ्तार करने के साथ-साथ एक मिनी ट्रक और एक कार भी जब्त की है.

gaya
gaya

By

Published : May 25, 2021, 4:28 AM IST

गया:जिले में लॉकडाउन में भी शराब की तस्करीथमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला में एनएच-2 पर समेकित जांच चौकी सूर्यमंडल के पास वाहन जांच के क्रम मिनी ट्रक से 1,176 बोतल में 540 लीटर शराब बरामद हुई है. उत्पाद विभाग ने मौके से चालक को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार चालक उत्तर प्रदेश के रामपुर निवासी राहुल कुमार है.

ये भी पढ़ेंः बांका: एक कार से 66 बोतल शराब के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

वहीं, दूसरे मामले में गया शहर के गेवाल बिगहा मोड़ पर एक लग्जरी कार से1,130 बोतल देसी शराब के साथ पुलिस ने दो लोगो को गिरफ्तार किया है. इनकी पहचान बाराचट्टी थाना क्षेत्र के गंगटी गांव निवासी रवीन्द्र चौधरी और मोहनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बघतल्ली गांव के पंकज पासवान के रूप में हुई है. जो झारखंड से शराब ला रहे थे और गया में खपाने की योजना थी.

बता दें कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी है. यहां शराब का निर्माण, बिक्री और सेवन पर पूरी तरह से रोक है. फिर भी आए दिन शराब की खेप बरामद होती रहती है. पुलिस इस अवैध धंधे पर पूरी तरह से रोक लगाने में नाकाम साबित हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details