बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लखीसरायः ग्राहक की खींचतान को लेकर 2 दुकानदारों में मारपीट, 3 घायल - fighting in Lakhisarai

मननपुर रेलवे परिसर में एक ग्राहक की खींचतान को लेकर दो दुकानदारों के बीच हिंसक झड़प हो गई. जिसमें तीन लोग घायल हुए हैं.

लखीसराय
लखीसराय

By

Published : May 12, 2021, 10:46 PM IST

लखीसरायः जिले के चानन थाना अंतर्गत मननपुर रेलवे परिसर में दो मनिहारी दुकानदारों के बीच ग्राहक के खींचतान को लेकर मारपीटहो गई. जिसमें दोनों पक्षों की ओर से जमकर लाठी-डंडे चले. इस दौरान तीन लोगों का सिर फट गया.

ये भी पढ़ेंः मोतिहारी: जमीन विवाद में दबंगों ने की मारपीट, चार लोग जख्मी

कारू लहरी का 40 वर्षीय बेटा अरुण लहरी और बालेश्वर लहरी का 28 वर्षीय बेटा जितेंद्र लहरी मननपुर रेलवे परिसर में मनिहारी की दुकान लगाते हैं. एक ग्राहक के खींचतान को लेकर दोनों पक्षों में बकझक हुई. फिर देखते ही देखते दोनों पक्षों के कुछ और लोग जुट गए और मारपीट शुरू हो गई.

थानाध्यक्ष वैभव कुमार ने बताया ‘ मामले में अभी तक किसी प्रकार का आवेदन नहीं मिला है. लेकिन दो दुकानदारों के बीच मारपीट की सूचना मिली है. जानकारी के अनुसार दोनों पक्षों के बीच पहले से विवाद चलता आ रहा है.’

ABOUT THE AUTHOR

...view details