लखीसरायः जिले के चानन थाना अंतर्गत मननपुर रेलवे परिसर में दो मनिहारी दुकानदारों के बीच ग्राहक के खींचतान को लेकर मारपीटहो गई. जिसमें दोनों पक्षों की ओर से जमकर लाठी-डंडे चले. इस दौरान तीन लोगों का सिर फट गया.
ये भी पढ़ेंः मोतिहारी: जमीन विवाद में दबंगों ने की मारपीट, चार लोग जख्मी
कारू लहरी का 40 वर्षीय बेटा अरुण लहरी और बालेश्वर लहरी का 28 वर्षीय बेटा जितेंद्र लहरी मननपुर रेलवे परिसर में मनिहारी की दुकान लगाते हैं. एक ग्राहक के खींचतान को लेकर दोनों पक्षों में बकझक हुई. फिर देखते ही देखते दोनों पक्षों के कुछ और लोग जुट गए और मारपीट शुरू हो गई.
थानाध्यक्ष वैभव कुमार ने बताया ‘ मामले में अभी तक किसी प्रकार का आवेदन नहीं मिला है. लेकिन दो दुकानदारों के बीच मारपीट की सूचना मिली है. जानकारी के अनुसार दोनों पक्षों के बीच पहले से विवाद चलता आ रहा है.’