बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गयाः बैटरी चोरी के आरोप में 3 नाबालिग बच्चों को गांव में नंगा घुमाया - गया में वीडियो वायरल

बोधगया थाना क्षेत्र के भागलपुर गांव में बैटरी चोरी के आरोप में तीन नाबालिग बच्चों को नंगा घुमाया गया. इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. लेकिन स्थानीय पुलिस ने इस तरह की घटना से इंकार किया है.

गया
गया

By

Published : May 16, 2021, 3:55 PM IST

गया: जिले में 3 नाबालिग बच्चों को नंगा घुमाने का एक वीडियो तेजी से सोशल साइट पर वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में 3 बच्चों को ग्रामीणों के द्वारा नंगा करके घुमाया जा रहा है. वहीं, भीड़ मूकदर्शक बनकर तमाशा देख रही है.

ये भी पढ़ेंः वायरल वीडियोः एटीएम कार्ड बदलकर पैसे उड़ाने वाले फ्रॉड की जमकर धुनाई

वायरल वीडियो की पड़ताल में यह पाया गया कि यह वीडियो जिले के बोधगया थाना क्षेत्र के भागलपुर गांव का है. जानकारी के मुताबिक गांव के ही एक ई-रिक्शा की बैटरी गत दिनों चोरी कर ली गई थी. सीसीटीवी फुटेज की जांच के क्रम में ग्रामीणों ने पाया कि गांव के ही 3 बच्चे बैटरी की चोरी कर रहे हैं. जिसके बाद तीनों बच्चों की पहचान कर शनिवार को दिनदहाड़े नंगा घुमाया गया.

इस दौरान भीड़ में खड़े लोग वीडियो बनाते रहे, लेकिन किसी ने भी रोक-टोक नहीं की. घटनास्थल से थाना की दूरी मात्र 2 किलोमीटर है. दिनदहाड़े हुई इस घटना की पुलिस को भनक भी नहीं लगी. इस संबंध में बोधगया थानाध्यक्ष से पूछे जाने पर उन्होंने इस तरह की घटना से इनकार कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details