गोपलगंज:जिले में अपराध का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन लूट और हत्या की वारदात को अंजाम दिया जा रहा है. ताजा मामले में बदमाशों ने एक युवक को चाकू मारकर 20 हजार रुपये, एक सोने की चेन और बाइक की छिनतई कर ली. युवक का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
ये भी पढ़ेंः जमुई: फाइनेंस कंपनी के कर्मी से लूटकांड का पुलिस ने किया खुलासा, एक गिरफ्तार
दरअसल, पूरा मामला कुचायकोट थाना क्षेत्र के सासामुसा स्थित ओवरब्रिज के पास का है. जहां माझा थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव निवासी तानसेन मंसूरी के साथ छिनतई की घटना को अंजाम दिया गया गया है. वह बाइक रोक कर पिशाब कर रहा थे. तभी बदमाशों ने उसे अपना शिकार बनाया.
घटना की सूचना पर पुलिस अस्पताल जाकर पीड़ित का बयान दर्ज की और छानबीन में जुट गई. हालांकि अभी तक अपराधियों का कुछ पता नहीं चल सका है. देखना दिलचस्प होगा कि पुलिस अब तक अपराधियों को गिरफ्तार कर पाती है.