बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारणः SH-73 पर अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिरा हाइवा, चालक और खलासी घायल - एसएच-73 पर सड़क हादसा

एसएच-73 पर बड़ी मुसहर टोला के पास बालू लदा 18 चक्का हाइवा ट्रक अनियंत्रित होकर गड्ढें में पलट गया. जिससे चालक औक खलासी घायल हो गया.

saran
saran

By

Published : May 13, 2021, 9:10 PM IST

(सारण):जिले के मशरक थाना क्षेत्र अंतर्गत एसएच-73 पर बड़ी मुसहर टोला के पास बालू लदा 18 चक्का हाइवाट्रक अनियंत्रित होकरगड्ढें में पलट गया. चलाक और खलासी घायल होकर अंदर फंस गया. स्थानीय लोगों ने मदद कर दोनों को बाहर निकाला.

ये भी पढ़ेंः दानापुर: बाइक सवार की मौत पर गुस्साई भीड़ ने कार को फूंका

घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उनका इलाज चल रहा है. पुलिस हाइवा को क्रेन से निकलानी की कार्रवाई में जुट गई.

चालक ने बताया ‘बालू लेकर गोपालगंज की ओर से आ रहा था. मुसहर टोला का पास अचानक सामने से एक ट्रक आ गया. उससे बचने के चक्कर में गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरा. गाड़ी काफी क्षतिग्रस्त हुई है.’

ABOUT THE AUTHOR

...view details