बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुरः CM ग्रामीण परिवहन योजना के तहत पंचायतों में खरीदे जायेंगे 2-2 एंबुलेंस - Subsidy on ambulance purchase

मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत पंचायत स्तर पर दो-दो एंबुलेंस खरीदे जाएंगे. इसके लिए सरकार की ओर से लाभार्थी को 2-2 लाख रुपये का सब्सिडी मिलेगा.

समस्तीपुर
समस्तीपुर

By

Published : May 16, 2021, 10:33 PM IST

समस्तीपुर: मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत एससी, एसटी व ईवीसी वर्ग के लोगों को पंचायत स्तर पर 5-5 वाहन खरीदने में सरकार मदद कर रही है. इस योजना के तहत अब पंचायत स्तर पर दो-दो एंबुलेंसकी खरीद की जायेगी.

ये भी पढ़ेंःबिहार में कंट्रोल में कोरोना! बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा हुए टेस्ट, 6894 मिले नए संक्रमित

जिला परिवहन पदाधिकारी के अनुसार 'इस योजना के तहत लाभुकों को वाहन खरीद पर दो-दो लाख रुपये सब्सिडी दिया जाता है. वहीं, नए गाइडलाइन के तहत अब लाभुक एंबुलेंस खरीदने के लिए आवेदन दे सकते हैं.

गौरतलब है कि जिले में इस योजना के तहत 2,667 वाहनों के खरीद का लक्ष्य तय किया गया है. अब तक 1,302 वाहनों की खरीद हुई है. वैसे वर्तमान में 409 लोगों ने वाहन खरीद का आवेदन दिया है. वहीं, एंबुलेंस खरीद को लेकर भी बीते कुछ दिनों में 25 आवेदन आए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details