भागलपुरःजिले के स्वयंसेवी संस्थान ने मायागंज अस्पताल के ब्लडबैंक में 15 दिवसीय रक्तदान शिविर लगाया है. शुक्रवार को पहले 11 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया.
ये भी पढ़ेंः सावधान: हवा में 10 मीटर आगे तक फैल सकता है कोरोना वायरस, एक्सपर्ट से जानिए कैसे बचें
संस्थान के संस्थापक नितेश चौबे ने कहा ‘15 दिनों में शिविर से 200 यूनिट रक्तदान करने का लक्ष्य रखा गया है. पहले दिन 11 लोगों ने ब्लड डोनेट किया है. पिछले साल भी हम लोगों ने 271 यूनिट रक्तदान किया था.’
बता दें कि कोरोनाकाल में लोग घरों से नहीं निकलना चाह रहे हैं. ऐसे में ब्लड डोनेट करने वालों की संख्या काफी कम हो गई है. जिससे अस्पतालों के ब्लड बैंक में खून की कमी हो गई है.