कैमूर(भभुआ):जिले में एक तरफ कोरोना का प्रकोप जारी है. वहीं, दूसरी तरफ टीकाकरण अभियान भी चल रहा है. जिले में विभिन्न जगहों पर वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं. जहां लगातार टीका दिया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंःबिहार के 'गांव वाले डॉक्टर' करें कोरोना काल में मदद: नीतीश कुमार
जिले में स्वास्थ्य विभाग की ओर से चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान में अभी तक कुल 1 लाख 37 हजार 355 लोगों को टीका दिया जा चुका है.
जिसमें 60 वर्ष के ऊपर आयु वाले 52 हजार 855, 45 से 59 साल वाले 35 हजार 924 और 18 से 44 उम्र वाले 8 हजार 737 लोग शामिल हैं. इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य कर्मी और फ्रंटलाइन वर्करों को भी टीका दिया गया है.