सुपौल: बिहार के सुपौल जिले में आपसी विवाद में एक (Crime In Supaul) भाई ने ही अपने चचेरे भाई की चाकू मारकर हत्या कर दी. आरोपी कुख्यात अपराधी बादशाह ने नशे की हालत में अपने चचेरे भाई की छाती पर चाकू से वार कर दिया. घायल युवक की अस्पताल ले जाने के दौरान ही मौत (Youth Murder In Supaul) हो गई. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें-Firing In Bhojpur: पुराने विवाद में युवक को मारी गोली, 5 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज
सुपौल में युवक की चाकू मारकर हत्या:बता दें कि सदर थाना के वार्ड नंबर 11 के गोरियारी मोहल्ले में कुख्यात अपराधी बादशाह ने नशे की हालत में आपसी विवाद को लेकर अपने चचेरे भाई की हत्या कर दी है. बताया जाता है कि मृतक और बादशाह दोनों साथ ही काम करते थे. गुरुवार की रात दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. इसके बाद आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया.