सुपौल:बिहार के सुपौल में लोकगाथा भगैत के कलाकार की गला रेतकर हत्या कर दी गई (Youth murdered by slitting his throat). घटना जिले के राघोपुर प्रखंड के करजाईन थाना क्षेत्र अंतर्गत हरीराहा पंचायत की है. जहां पंचायत के वार्ड नंबर 2 निवासी स्वर्गीय बैशाखी सादा के 38 वर्षीय पुत्र और लोकगाथा भगैत के कलाकार श्यामसुंदर सादा की गला रेता हुआ शव गांव में ही धान के खेत से बरामद हुआ है.
ये भी पढ़ें- कटिहार: खेत से महिला का क्षत-विक्षत शव बरामद, हत्या कर फेंके जाने की आशंका
धान के खेत से युवक का शव बरामद: परिजनों ने बताया गया कि रविवार की संध्या मृतक अपनी पत्नी बिजली देवी को मछली लाकर दिया और उसे बनाने कह कर वह घर से निकल गया. देर रात तक नहीं आने पर परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की लेकिन उसका कोई अता पता नहीं चला. सोमवार को घर से लगभग एक किलोमीटर की दूरी पर एक धान के खेत में खून देख कर लोगों ने हल्ला किया.
मामले की जांच में जुटी पुलिस: हल्ला सुनकर आस पास के लौग धान खेत के पास इकट्ठा हुए और इधर- उधर खोजने लगे. तभी देखा की खेत में खून से पथपथ श्यामसुंदर सादा शव पड़ा हुआ है. जिसका धारदार हथियार से गला रेता हुआ था. घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
"शाम को आया था मछली मारने, जहां से मछली लेकर घर गया और पत्नी को बनाने के लिए देकर निकल गया, रात में नहीं आया. सुबह जब लोग टहलने निकले तो देखे कि धान के खेत में उसकी लाश पड़ी हुई थी. मजदूरी का काम करता था."- परिजन
"श्याम सुंदर सादा की हत्या कर दी गई है. मृतक के परिजनों ने कुछ लोगों पर शक जताई है. पहले भी उन्हें मारने की धमकी मिली थी. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है."-पंकज कुमार मिश्रा, वीरपुर डीएसपी
ये भी पढ़ें- Bhojpur Crime News: अगवा युवक की हत्या कर शव को जमीन में गाड़ा, आक्रोशितों ने किया हंगामा