बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Murder In Supaul: युवक का शव बरामद, परिवार का आरोप- प्रेम प्रसंग में मार डाला - Youth killed in Supau

Supaul News पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया है. मामला सामने आने के बाद से परिजनों में कोहराम मच हुआ है. घटना त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के कुपड़िया गांव का है. सूचना मिलने के बाद सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सुपौल सदर अस्पताल भेज दिया है. त्रिवेणीगंज एसडीपीओ विपीन कुमार  मामले की छानबीन में जुट गए हैं. पढ़ें पूरी खबर...

सुपौल में युवक की हत्या
सुपौल में युवक की हत्या

By

Published : Mar 2, 2023, 4:51 PM IST

सुपौल:बिहार के सुपौलमें प्रेम प्रसंग में युवक (Youth killed in Supaul) की हत्या कर दी गई है. घटना त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के कुपड़िया गांव की है. मामला सामने आने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सुपौल सदर अस्पताल भेज दिया है. त्रिवेणीगंज एसडीपीओ विपीन कुमार मामले की छानबीन में जुट गए हैं. पढ़ें पूरी खबर...

ये भी पढ़ें : Siwan Road Accident: तेज रफ्तार का कहर, बिजली के खंबे से टकराई स्कोर्पियो.. दो की मौत

प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या :युवक की हत्या के बाद कुपड़िया गांव में लोगों की भीड़ जुट गई. परिजन आरोप लगा रहे हैं कि पड़ोस के रहने वाले मो. शेख (काल्पनिक नाम) की बेटी से मृत युवक का प्रेम प्रसंग चल रहा था. जिससे नाराज मो. शेख और इनके परिवार वालों ने अख्तर को घर से बुलाकर पहले उसकी बेरहमी से पिटाई की और उसके बाद देर रात उसे फांसी लगाकर उसकी हत्या कर दी.

जांच में जुटी पुलिस:युवक की पहचान कर ली गई है. युवक अख्तर पकड़िया गांव के वार्ड नंबर 16 का रहने वाला है. त्रिवेणीगंज एसडीपीओ विपीन कुमार के नेतृत्व में पहुंची पुलिस टीम मामले की जांच कर रही है. त्रिवेणीगंज एसडीपीओ विपीन कुमार ने बताया कि अभी मामले की जांच की जा रही है. जांचोपरांत हत्या के कारणों का पता चल पाएगा.

"देर रात पड़ोस के रहने वाले मो. शेख (काल्पनिक नाम) ने घर में सो रहे अख्तर को बुलाया और उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी. उसके बाद फांसी से लटकाकर उसकी हत्या कर दी." -मृतक के परिजन
"हो हल्ला सुनकर हमलोग जब घटनास्थल पर पहुंचे. कमरे का दरवाजा खोलकर कर देखा तो बेटा का हाथ पैर बंधा हुआ था. उसका शव कमरे में फंदे से लटका हुआ था."-मृतक के पिता

"कुपड़िया गांव में युवक का शव मिला है. परिजनों ने आरोप लगाया है कि उसकी हत्या कर दी गई है. पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. शव को पोर्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है."-विपीन कुमार, SDPO त्रिवेणीगंज, सुपौल

ABOUT THE AUTHOR

...view details