सुपौल :बिहार के सुपौलमें (Youth died in Road Accident in Supaul) सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई. दरअसल ट्रैक्टर और बाइक सवार की आमने-सामने टक्कर हो गई. इस हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. घटना त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के अनूपलाल यादव महाविद्यालय के पास की है. घटना स्थल पर पहुंची त्रिवेणीगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अज्ञात ट्रैक्टर की तलाश में जुट गई है.
यह भी पढ़ें : सहरसा में तेज रफ्तार का कहर, टैंकर ने बाइक सवार को कुचला, मौके पर मौत
कॉलेज से वापस घर लौट रहा था युवक :युवक अनूपलाल यादव महाविद्यालय त्रिवेणीगंज (Anuplal Yadav College Triveniganj) में चल रहे इंटर की टेस्ट परीक्षा देकर घर लौट रहा था. इसी क्रम में कॉलेज के ही समीप मेला रोड पर विपरीत दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार की अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक सवार को बुरी तरह कुचल दिया. घटना के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया. घटना स्थल पर जुटी स्थानीय लोगों की भीड़ ने ट्रैक्टर के पहिए से लगा खून का चिह्न देखा. जिससे अनुमान लगाया गया कि तेज रफ्तार की ट्रैक्टर ने बाइक सवार को कुचला है.